IPL 2020 : David Miller loves Indian opener batsman Shikhar Dhawan's batting | Oneindia Sports

2020-08-30 22

South Africa star David Miller is gearing up for a new challenge in the Indian Premier League (IPL). And ahead of the upcoming season, he has heaped praise on Shikhar Dhawan, stating that he really likes watching the Indian star bat in the IPL. Miller is a fan of Dhawan’s counter-attacking style of batting and added that he liked the way the batsman would just quietly go about his business and treat every game the same.

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने भारतीय ओपनर शिखर धवन की जमकर तारीफ़ की है. डेविड मिलर ने कहा है कि धवन का नजरिया बहुत ही प्रोफेशनल है. और उनके खेल में निरंतरता भी है. मिलर ने धवन के आक्रामक खेल की तारीफ करते हुए कहा, ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं. जब मैं बड़ा हो रहा था तो मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट मेरे आदर्श रहे हैं. वे दोनों बाएं हाथ के थे और हमेशा आक्रामक और सकारात्मक शॉट खेलते थे, लेकिन आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए जिसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा, वह शिखर धवन हैं. मिलर ने कहा, " जिस तरह से धवन खेलते हैं, वो मुझे काफी पसंद हैं. मैंने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में भी जाना है."

#ShikharDhawan #TeamIndia #IPL2020